15 मई 2025 - 14:10
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीक की अटकलों पर IAEA का बयान  

हम उन रिपोर्ट्स को पहले से जानते हैं, जिसके बारे में आप बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि IAEA के पास मौजूद जानकारी के आधार पर पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है

पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीक होने की अटकलों पर IAEA (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) ने प्रतिक्रिया दी है। IAEA ने कहा कि न्यूक्लियर लीक जैसी बातों में सच्चाई नहीं है। वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था IAEA ने कहा है कि भारत के साथ बढ़े सैन्य संघर्षों के बाद पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है। 

IAEA के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम उन रिपोर्ट्स को पहले से जानते हैं, जिसके बारे में आप बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि IAEA के पास मौजूद जानकारी के आधार पर पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है। IAEA ने 2005 में इंसीडेंट एंड इमरजेंसी सेंटर (IEC) की स्थापना की।  यह केंद्र परमाणु या विकिरण से जुड़ी किसी भी घटना या आपात स्थिति में दुनिया भर के देशों को सहायता और समन्वय प्रदान करता है, चाहे वह दुर्घटना, लापरवाही या जानबूझकर की गई हो। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha